आवश्यक निर्देश

  1. बी0 ए0 / बी0 एस0 सी 0 / बी 0 काम0 भाग -1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन तथा आफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है |

  2. स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता इस प्रकार है -
    (क) अभ्यर्थिनि को इण्टरमीडिएट य़ा समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    (ख) इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होने के वर्ष एवं प्रवेश वर्ष के बीच 2 वर्षों से अधिक का अन्तराल नहीं होने चाहिए। उदाहरण के लिए 2021 या उसके पूर्व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्रा 2022 के लिए अर्ह नहीं होगी। 2 वर्षों तक के अन्तराल वाले अभ्यर्थिनी को काउन्सिलिंग के समय नोटरी द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

  3. इण्टरमीडिएट के प्राप्तांक एवं भाराँक के योग के आधार पर योग्यता सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी।

  4. किसी भी दो या दो से अधिक अभ्यर्थिनी का प्राप्तांक/ भाराँक सहित बराबर होने की स्थिति में शासन/ बीर बहादूर सिंह पूर्वांचल वि0 विद्यालय जौनपुर के पत्रांक 6770 शैक्षणिक/ 2010 दिनांक 05-05-2010 के आलोक में निर्देशित प्रक्रिया का उपयोग किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा निर्धारित विषय समूह एवं सीटों की उपलब्धता के आधार पर विषय आवंटित किए जाएंगे। वरीयता क्रम के आथार पर काउसिन्लिंग के समय इसका निर्धारण किया जाएगा।

  5. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की प्रिंटआउट लेकर उसके साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित प्रपत्रों की छाया प्रति संलग्न कर 50 रुपये पंजीकरणशुल्क के साथ कार्यालय में जमा करे |

  6. काउन्सिलिंग / प्रवेश की सूचना महाविद्यालय की वेबसाइट पर कर दी जाएगी |

  7. प्रवेश पूर्व अभ्यर्थिनी को चयन समिति के सम्मुख उपस्थित होकर अभिप्रमाणन तथा काउन्सिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रवेश के समय प्रवेश समिति के समक्ष अभ्यर्थिनी की मूल टी0सी0, चरित्र प्रमाण-पत्र(सी0सी0), जाति प्रमाण –पत्र (लाभ लेने की दशा में) इन राज्यों के अभ्यर्थिनी को प्रवजन प्रमाण-पत्र तथा सत्यापन हेतु समस्त मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  8. काउन्सिलिंग / प्रवेश के दौरान समस्त छात्राओं / अभिभावकों को मास्क लगाना अनिवार्य है | सुरक्षा की दृष्टि से सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन अपेक्षित है |

  9. ऑफलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालय के कार्यालय से 50 रुपयें नगद भुगतान कर प्रवेश फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है |
हेल्प लाइन नंबर -
  • 8840074847
  • 9450616178
  • 9984144812
  • 9452808044